पॉप्युलर टीवी ऐक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला रात को दवाई लेकर सोए थे। लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी फिलहाल मुबंई के कूपर अस्पताल में है। बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाएगा।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री को शॉक लगा है। वह हाल ही शहनाज गिल के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' में भी नजर आए थे।
#BiggBoss विनर रह चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन। #SiddharthShukla #NewsTakBreaking pic.twitter.com/WpzwRqC4Od
— News Tak (@newstakofficial) September 2, 2021