रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कलाई पर प्राकृतिक रूप से बनाई गई राखियां बांधी जाएगी। राजनांदगांव जिले के बिहान स्वसहायता समूह की महिलाएं अपने घरों में अपने हाथों से धान, चावल, गेहूं, दाल, फल एवं सब्जियों के बीज आदि के माध्यम से रंग बिरंगी राखी का निर्माण कर रही है।
बता दें कि कि इन महिलाओं ने अपनी हस्तनिर्मित राखियों को अमेजॉन पर पंजीकृत कर पूरे देश के किसी भी शहर से ऑनलाइन बेचने के लिए उपलब्ध कराया गया है। कल छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज इन स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा हस्तनिर्मित राखियों को अपने मोबाइल से घर बैठे पसंद कर ऑनलाइन बाजार प्लेटफार्म अमेजॉन के माध्यम से ऑर्डर किया।
डॉ. किरणमयी नायक इस पर कहती है कि यह राखियां मैंने हमारे प्रदेश के जन नेता हर बहन के भाई मुख्यमंत्री बड़े भैया भूपेश बघेल की कलाइयों के लिए विशेषकर आर्डर की है।