पहला आधार कार्ड किसका बना? हम एक ऐसे देश में रहते हैं जिसकी आबादी करीब 130 करोड़ से भी ज्यादा की है, यूँ कहे की हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्र है आबादी के मामले में. फिर ऐसे में सभी लोगों की जानकारी इकट्टा करना साथ में उन्हें सही समय में सभी सुविधाएँ पहुँचाना बहुत की कठिन है. इसलिए भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को जनहित के लिए लाया गया था.
अब ऐसे बहुत से हमारे पाठक है जिन्हें की आधार कार्ड के विषय में तो जानकारी है लेकिन उन्हें ये नहीं पता की आखिर भारत का पहला आधार कार्ड किसका बना था? तो इसलिए आज हम ये जानेंगे की वो कौन पुरुष या महिला थी जिसने की सबसे पहले आधार कार्ड पाई या पाया था.
पहला आधार कार्ड कब बना?
भारत का पहला आधार कार्ड सितंबर 29, 2010 को बनाया गया था.
सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना?
सबसे पहला आधार कार्ड रंजना सोनवाने (Ranjana Sonawane) जी का बना था. उन्हें सितंबर 29, 2010 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उपस्थिति में, उस समय के Congress president Sonia Gandhi जी के द्वारा दिया गया था.
रंजना सोनवाने जी की बात की जाए तब वो पहली महिला थी पूरे भारत में जिन्हें की आधार कार्ड सबसे पहले मिला था. वो उत्तरी महाराष्ट्र के Tembhali नामक ग्राम की रहने वाली है.