कराची : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान में मीनार-ए-पाकिस्तान’ में वीडियो बनाने वाली एक टिकटॉकर लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीटा का मामला थमा भी नहीं था कि महिला के उत्पीड़न का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है महिला जो रिक्शे में बैठी हुई है युवक उसके साथ खुलेआम छेड़छाड़ कर रहे हैं. शर्मनाक बात तो ये है कि महिला के साथ हो रही इस वारदात के दौरान आसपास के लोग देख रहे हैं, लेकिन कोई युवक को कुछ नहीं कह रहा है.
ये खबर भी पढ़े : Viral Video : स्वतंत्रता दिवस के दिन टिकटॉकर से अश्लील हरकत, सैकड़ों की भीड़ ने हवा में उछाला, कपड़े भी फाड़े | वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिजी रोड पर दो महिलाएं एक रिक्शा में बैठी हुई हैं. इनके बीच में एक बच्चा भी है. एक युवक महिला के साथ बार-बार छेड़खानी करता हुआ दिखाई देता है. दो मोटरसाइकिल सवार पीछा कर रहा है. जिस महिला को प्रताड़ित किया गया था, वह एक समय पर बेहद परेशान हो जाती है और निराशा में रिक्शा छोड़ने की कोशिश करती है लेकिन उसके साथी उसे ऐसा नहीं करने देता है.
देखें VIDEO…
ان كاجرم كيا تها ان كےسر پر تو حجاب بهى تها شرم كرو درندون كى وكالت كرنے والو pic.twitter.com/2OecvKxWrf
— TahirMahmoodAshrafi حافظ محمد طاهراشرفى (@TahirAshrafi) August 20, 2021