भैंसा,खरोरा:- राजधानी रायपुर से लगे खरोरा के नजदीक ग्राम पंचायत भैंसा के सरपंच इन दिनों अपने काम को लेकर काफी चर्चा में है। उन्होंने अपनी कार्यकुशलता से गांव की सूरत बदल डाली है। वे गांव में पानी, सड़क, बिजली, भवन निर्माण जैसी कई सुविधाएं दे चुके हैं।
गांव में सभी सुविधाएं देने के बाद उनका ध्यान श्मशान घाट की ओर गया, जहां लोग अंतिम संस्कार के इंतजार में घंटों खड़ें रहते थे। इस पर ध्यान देते हुए सरपंच ने तत्काल वहां बैठने की व्यवस्था करवाते हुए कुर्सियों का इंतजाम करवाया।
ग्रामीणों ने सरपंच की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं का समाधान पंचायत के पास ही है। इसे ग्राम भैंसा के सरपंच डुगेश साहू ने सही साबित किया है। गांव में विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए पंचायत की यह पहल सराहनीय कदम है।