सागर : सेक्स रैकेट के मामले में हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाला मकरोनिया क्षेत्र अब एक बार फिर जिस्म फरोशी को लेकर चर्चाओं में आ गया है। बुधवार को मकरोनिया स्थित पंचवटी लॉज में चल रहे सैक्स रैकेट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 महिलाओं सहित 9 पुरषों को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने लॉज से आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पिछले लंबे समय से मकरोनिया की पंचवटी लॉज में संदिग्ध गतिविधियों को संचालित किए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी।
जिसके बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम गढ़ित पंचवटी लॉज में छापा मारा गया। जिसमे लॉज के अंदर 4 महिलाओं सहित 9 पुरुषों को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।