Makdee Ka Jaal: आपने अपने आसपास मकड़ी के जाले तो बहुत देखे होंगे, मगर पूछा जाए क्या कभी खुद मकड़ी को जाल बुनते हुए देखा है. बहुत संभावना है कि जवाब ना में आए. मगर इन दिनों सोशल मीडिया में एक मकड़ी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मकड़ी के जाल बुनने से जुड़ी सभी क्रियाओं को कैमरे में कैद कर लिया है. वीडियो को Buitengebieden नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब नौ हजार लोगों ने इसे पसंद किया है.
Read More News : Nagin Dance Viral Video 2021 : नागिन डांस करते हुए खुद को सचमुच सांप समझ बैठा, आंख बंद कर मार दिए दर्जनभर फन
करीब दो मिनट के वीडियो में एक छोटी सी मकड़ी को जाल बुनते हुए देखा जा सकता है. खास बात है कि मकड़ी ने बिना आराम किए एक बार में ही मशीन की रफ्तार से पूरा जाल बुन दिया. मकड़ी ने कुछ ही देर में पूरा जल बुनकर तैयार कर दिया. जाल बुनते हुए मकड़ी का ये वीडियो देखना बड़ा मजेदार लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मकड़ी ने जाल बुनने के लिए सबसे पहले खाली जगह के बीच में सिंगल जाल बनाया है और इसके बाद कुछ ही देर में उस पूरे हिस्से को बारीक जाल से बुन दिया. मालूम हो कि मकड़ियां जाल का इस्तेमाल अपने शिकार को फंसाने के लिए करती हैं.
Spider weaving a web.. 👌 pic.twitter.com/lIIG02DOc2
— Buitengebieden (@buitengebieden_) August 30, 2021
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के नेटिजन्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि इसीलिए मकड़ी के जाल को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. एक अन्य यूजर ने मकड़ी को अद्भुत जीव करार दिया. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह जीव बहुत महत्वूपर्ण होते हैं. इनके जाले अन्य कष्ट देने वाले और विनाशकारी कीड़ों को आपके घर से सुरक्षित रखते हैं.
Read More News : स्टेज पर ही पुश-अप्स मारने लगे दूल्हा और दुल्हन, पर हरा नहीं पाए पतिदेव | वीडियो हुआ वायरल