Coronavirus Update India : देश में सोमवार के मुकाबले पिछले 24 घंटे में मिले नए कोरोना मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को देश में 25,166 मरीज मिले थे, वहीं मंगलवार को नए मरीजों की संख्या बढ़कर 35,178 हो गई.
सिर्फ 5 राज्यों में कोरोना के 85.81% मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें सिर्फ केरल में 61.44 फीसद केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोविड 19 (Covid-19) मामलों वाले राज्यों में केरल (Kerala) में 21,613 केस, महाराष्ट्र (Maharashtra) में 4,408 केस, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 1,804 केस, कर्नाटक (Karnataka) में 1,298 केस और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 1,063 केस दर्ज किए गए.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 55,05,075 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया है। https://t.co/X3MGKmQnCL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2021
वहीं मंगलवार को कोरोना की वजह से 440 मरीजों की जान चली गई. इसमें अकेले केरल में 127 मरीजों की मौत हुई, वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से 116 लोगों ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक भारत (India) में कोरोना रिकवरी रेट 97.52% है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,169 मरीज ठीक हुए, जिसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,14,85,923 हो कई है. हालांकि, एक्टिव मामलों की संख्या अभी 3,67,415 है. मंगलवार को इन एक्टिव मामलों की संख्या में 2,431 की कमी आई है