नई दिल्ली : कोरोना महामारी के आने के बाद एक ओर लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता काफी बढ़ गई तो वहीं दूसरी ओर लगातार कई तरह के मैसेज भी नेट पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह के मैसेज देखने को मिल रहे हैं, जिनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई यूजर इंटरनेट पर प्रतिबंधित साइट (खासतौर से पोर्न साइट) सर्च करेगा तो उसे दिल्ली पुलिस ट्रैस कर लेगी और उस पर तीन हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इस मैसेज के बारे में जांच करने पर पाया गया है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
ये खबर भी पढ़े : पार्टनर को खुश करने क्या आप भी करते हैं वायग्रा का सेवन तो हो जाइए सावधान, सामने आ रहे कई साइड इफेक्ट्स
भारत सरकार की संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो, पीआईबी ने इस मैसेज का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करे हुए बताया गया है कि ये दावा एकदम फर्जी है। पीआईबी का ट्वीट कहता है- एक फर्जी सूचना के माध्यम से दावा किया गया है कि दिल्ली पुलिस प्रतिबंधित साइट पर जाने के कारण यूजर को ब्लॉक कर रही है और 3000 जुर्माना राशि की मांग कर रही है। मैसेज में कहा गया है कि यूजर को भारतीय आंतरिक मंत्रालय के नंबर पर 3000 की जुर्माना राशि देनी होगी। पीआईबी ने कहा है कि यह दावा फर्जी है और आर्थिक धोखाधड़ी का एक प्रयास है। सच्चाई ये है कि आंतरिक मंत्रालय नाम का कोई मंत्रालय ही नहीं है। ऐसे में साफ है कि ये एकदम फर्जी है।
एक #फर्जी सूचना के माध्यम से दावा किया गया है कि @DelhiPolice प्रतिबंधित साइट पर जाने के कारण यूजर को ब्लॉक करने के साथ, ₹3000 जुर्माना राशि की मांग कर रही है।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 20, 2021
▶️यह दावा #फर्जी है।
▶️यह आर्थिक धोखाधड़ी का एक प्रयास है।
🔗https://t.co/oAH9n4QDo1 pic.twitter.com/7YoSDuC6oo
ये खबर भी पढ़े : Rape News : पहले प्रेमी ने किया दुष्कर्म, फिर तीन युवकों ने किया गैंगरेप..
दिल्ली पुलिस ने भी इसको लेकर आगाह किया है और बताया है कि इस दावे में सच्चाई नहीं है। दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि उनकी ओर से ना ऐसा कोई नोटिस जारी किया गया है और ना ही किसी से जुर्माना वसूला गया है। ऐसे में ऐसे किसी मैसेज पर या किसी दावे पर यकीन ना करें।